Posts

Showing posts with the label Sanatan Dharm

What is The Concept Of God In Sanatan Dharma?

Image
गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है। मैं अजन्मा हूं। मैं कण-कण में विराजमान हूं। मैं सभी में हूं। तुम मेरी ही शक्ति से सबकुछ देख सकते हो और सबकुछ सुन सकते हो। लेकिन, मुझे नहीं देख सकते। क्योंकि, मैं अगोचर हूं। यहां श्रीकृष्ण उस शक्ति की बात कर रहे हैं, जिसे न तो देखा जा सकता है और न ही सुना जा सकता है। ब्रह्मांड की इस शक्ति को सिर्फ और सिर्फ महसूस भर ही किया जा सकता है। सनातन धर्म में ईश्वर यानी ब्रह्म की अवधारणा भी यही है। कि, समस्त संसार ऐसे सत्य से संचालित हो रहा है, जो शाश्वत है। वह सत्य है ईश्वर। सृष्टि की रचना से पहले भी वही था और सृष्टि के बाद भी वही होगा। ईश्वर का तो कहना है कि समस्त संसार में जो कुछ भी है, उसके पीछे वही शक्ति रूपी ब्रह्म है और सबकुछ एक क्षण में उसी में समा भी जाना है। जिस तरह सागर में लहर आने के बाद उसी के पानी में समा जाती है, उसी तरह ब्रह्म का भी व्यवहार है। समस्त उर्जा एक दिन ब्रह्म में ही समा जानी है। वेद-पुराण के अनुसार किसी भी प्राणी या जंतु की यात्रा तीन शाश्वत सत्यों के बीच से होती है। इसके अनुसार यह सत्य है कि संसार में सिर्फ ब्रह्म, आत्मा और मोक्ष ही सत्य ह...

Sanatana Dharma - The Path Of Liberation

Image
  What is Sanatana Dharma ? Sanatana Dharma has a wide spectrum of culture, beliefs and traditions. Sanatana is not merely a word, it's a way of life which was designed to best ensure the continuity of humanity on this earth and provide the entire population with spiritual sustenance. Sanatana Dharma is a way of truth that places individual spiritual practices through ritual, Yoga, mantra and meditation over any particular belief, faith or institution. Sanatana Dharma believes that truth is even more important than God, whose best definition is the eternal truth. Sanatana Dharma is beyond all views of monotheism or polytheism, and it teaches us to see the Divine in everything as the power of universal consciousness. The two words, "Sanatana Dharma", come from the ancient Sanskrit language. "Sanatana" is a Sanskrit word that denotes that which is Anadi (beginningless), Anantha (endless) and does not cease to be, that which is eternal and everlasting. The History ...